कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक संपन्न, शांति बनाए रखने पर प्रशासन दे रहा विशेष ध्यान

कछौना, हरदोई। त्यौहारों के मद्देनजर बुधवार को प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने सभी से होली के त्यौहार को आपसी मेलजोल व सौहार्द से मनाने की अपील की। वहीं मतगणना में भी किसी तरह के आपसी संबंधों को खराब न करें। एक दूसरे पर छींटाकशी न करें। होली में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसा जाएगा। मतगणना के बाद कोई समर्थन रोड शो व विजय जुलूस नही निकालेगा। क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वालों को चिन्हित कर अभियान चलाकर कार्यवाई की जाएगी। प्रत्येक ग्राम सभा में सुरक्षा समितियां गठित की गई, जो गांव की छोटी से छोटी घटना को अवगत कराते हैं। शांति व्यवस्था को खराब करने वालों व अराजकता करने वालों पर सख्त कार्रवाईकर जेल भेजने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इस बैठक में समस्त उपनिरीक्षक गण, ग्राम प्रधान गण, सभासद गण, राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों व गण्यमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता