शिक्षक अब्दुल कलीम की प्रेरणा से सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को मिले स्वेटर

भवानीमंडी:- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवली के नवाचारी शिक्षक ने एक अनूठी पहल की है । उन्होंने भामाशाहों के प्रयास से अपने सरकारी स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित कराए।

राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठण्ड को पढ़ते देख दिनों दिन बच्चों को स्वेटर वितरण करने वाले भामाशाहों का कारवां बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में एक और नाम अमित शर्मा का आता है जो खण्डेला जिला सीकर की नगरपालिका के पार्षद होने क साथ ही समाजसेवी हैं। उन्होंने एवम राजस्थान फॉउंडेशन के तत्वाधान में विभिन्न विद्यालयों में स्वेटर वितरित किये गए।

राजकीय श्री मानपुरिया शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय श्री माधोपुर में 100,राजकीय पण्डित बद्रीनारायण कलावटिया वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खण्डेला 130 तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवली के लिए 80 स्वेटर वितरण किये गए।

श्री अमित शर्मा ने इस प्रेरणा का श्रेय अब्दुल कलीम खान दायरा को दिया।जिन्होंने एक मैसेज के द्वारा उन्हें प्रेरित किया और इन नन्हे मुन्ने बालकों को सर्दी से बचाने का सराहनीय प्रयास किया। भवानीमंडी निवासी नवोदय क्रांति परिवार के प्रवक्ता शिक्षक एवम साहित्यकार ने शिक्षक राजेश कुमार शर्मा ने खान को बधाई संदेश प्रेषित किया है ।