गंगा यात्रा के मद्देनज़र भागीरथ घाट की साफ़-सफ़ाई के निर्देश

बदायूँ: मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह ने 29 जनवरी 2020 हो आयोजित होने वाली गंगा यात्रा के मुख्य कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। सीडीओ ने नगर पंचायत कछला के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल भागीरथ घाट की साफ-सफाई कार्यक्रम से पूर्व ही कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दिन वाहन पार्किंग स्थल का समतलीकरण करा दिया जाए, जिससे वाहनचालकों को गाड़ियाँ पार्क करने में किसी प्रकार की दुविधा न हो। 27 जनवरी से 31 जनवरी तक जनपद की 41 ग्रामपंचायतों में जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, यह अधिकारी रात्रि में वहीं ठहरकर ग्रामीणों को गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने के लिए जागरूक करेंगे।

इसके अलावा ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटकों एवं वाॅलपेंटिंग के माध्यम से भी जागरुक किया जाएगा, जिसमें खुले में शौच न करने, गंगा को स्वच्छ बनाए रखने एवं बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं से सम्बंधित विषय मुख्य तौर पर रहेंगे।