भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के किसानों ने वरिष्ठ भाजपा नेता के गांव में भरी हुंकार

हरियावां ब्लाक के बूढागांव में भाकियू लोकतांत्रिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया । जिसमें हजारों किसानों ने अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई व ग्राम प्रधान पर संगीन आरोप लगाए । किसानों ने कहा कि यहां का प्रधान सरकार द्वारा सौचालय के 12000 रुपये न देकर 700 पीला ईंट व 2 बोरी मौरंग व 5 बोरी बालू देता है । गांव में पिछले 6 महीने से कोई सफाई नहीं हुई । गांव के अंदर नालियां चोक पड़ी हैं । नाली खड़ंजे टूटे है । लेकिन किसी प्रकार का विकास कार्य प्रधान के द्वारा नही कराया जा रहा है । किसान नेताओ से 30 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन लेने 2:30 pm तक कोई जिम्मेदार अधिकारी किसानो के बीच नहीं पहुँचा ।

किसान पंचायत में पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की राजनीति में दखल करने वाले अपनो का हाल नही पूछ रहे । उन्होंने ने कहा कि जो अपने गांव को नही सुधार सका वह प्रदेश को क्या सुधारेगा ?

कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने कहा कि यहां का प्रधान हो या प्रधान मंत्री किसानों का हक़ उसे देना ही पड़ेगा । उन्होंने कहा कि जिस तरह इस गांव की अनदेखी की जा रही है यह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।