युवा दिवस पर दौड़ा हरदोई, जिलाधिकारी श्री खरे की पहल पर आयोजित हुई प्रथम विवेकानन्द यूथ मैराथॉन

स्वामी विवेकानन्द जी की जन्मतिथि पर आज स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित क्रमशः 21, 08, 05 एवं 03 किमी दूरी की प्रथम विवेकानन्द यूथ मैराथन को प्रातः 08 बजे जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया तथा जिलाधिकारी ने स्वामी जी का संकल्प पढ़ा । जिसे उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्रतिभागियों ने दोहराया। 03 किमी मैराथन में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, पीडी राजेन्द्र श्रीनिवास, सहायक अभियन्ता डीआरडीए श्री सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़ आदि ने भाग लिया।

इसके उपरान्त स्टेडियम में आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि देश के युवा अपनी ऊर्जा पढ़ाई, खेल-कूद, गीत-संगीत आदि में मन लगाकर करें और देश की उन्नति में अपनी अहम भूमिका निभायें। उन्होने मैराथन भव्य, शान्ति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न होने पर सभी अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जनपद के युवा उत्साहित होगें और बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगें। उन्होेंने कहा कि यह खुशी की बात है कि जनपद में आयोजित इस प्रथम भव्य मैराथन में लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें अधिकारी, कर्मचारी गणमान्य नागरिकोें के अलावा मैराथन में राजस्थान, बिहार, दिल्ली एवं उत्तराखंड आदि प्रदेश जनपद के बड़ी संख्या में युवक, युवतियों ने भाग लेकर जनपद का गौरव बढ़ाया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल-कूद और मनोरंजन से मानसिक तनाव दूर होता है और शरीर चैतन्य रहता है, इस लिए सभी को खेल-कूद, मनोरंज एवं योग आदि के माध्यम से अपने शरीर की स्फूर्ति बनाये रखना चाहिए।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बालक वर्ग में 21 किमी मैराथन में प्रथम स्थान पर करने वाले प्रतिभागी लखनऊ के रवि कुमार पाल को 11 हजार रू0 व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय नीरज कुमार बुलन्द शहर को 7500 रू0 प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त धर्मेन्द्र कुमार मौर्य बदायूं को 05 हजार रू0 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसी तरह 21 किमी मैराथन में बालिका वर्ग में प्रथम संजना पाल बरेली को 11 हजार रू0 व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय सुशीला देहरादून को 7500 रू0 प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय काजल शर्मा बुलन्दशहर को 05 हजार रू0 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। 08 किमी मैराथन में बालक वर्ग में महेन्द्र पाल मौर्य प्रथम को 05 हजार रू0 प्रशस्ति पत्र, द्वितीय राहुल मौर्य को 03 हजार रू0 प्रशस्ति पत्र एवं तृतीय अनुराग को 02 हजार रू0 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। 08 किमी बालिका वर्ग में प्रथम पूजा पटेल को 05 हजार रू0 प्रशस्ति पत्र, द्वितीय कंचन शर्मा को 03 हजार रू0 प्रशस्ति पत्र व प्रियंका मिश्रा को 02 हजार रू0 व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में 05 किमी मैराथन में बालक वर्ग में प्रथम रितेश कुमार लखनऊ, द्वितीय, सुनील पाल इलाहाबाद, तृतीय नितीश पटेल इलाहाबाद, बालिका वर्ग में प्रथम सम्मो, द्वितीय शिवानी व तृतीय रीनू यादव को ट्रैक शूट, जूते एवं प्रशस्ति पत्र तथा 03 किमी मैराथन में बालक वर्ग में आयुष दीक्षित प्रथम, रवि सिंह द्वितीय व प्रियांशु तृतीय तथा बालिका वर्ग में प्रिया मिश्रा प्रथम, आकांक्षा एवं अंजली को ट्रैक शूट और प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रदान किये। मैराथन में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । इस दौरान परिवन विभाग की ओर से यातायात सप्ताह का भी शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर विजय राणा, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, सहित प्रायोजक 10 स्क्वायर क्रिकेट एसोशिऐशन यूपी के अभय शंकर गौड़, बालाजी हुन्डई एवं कान्सेप्ट कार्स के प्रतिनिधि एवं आलोक श्रीवास्तव, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अल्का गुप्ता, हरियावां चीनी मिल के प्रबन्धक प्रदीप त्यागी, पीके सिंह, पंकज सिंह, देवेन्द्र गोयल, बृजेश मातीवाल, रेडक्रास के पदाधिकारी एवं सदस्य, उपस्थित रहे।