जिले में विचित्र बुखार थमने का नहीं ले रहा नाम

जिले में इस समय विचित्र बुखार ने आमजन आदमी को रुला रखा है प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई भी कड़ा कदम नहीं उठा पा रहा है जिससे जिले के वासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जिले में 12 घंटे में भर्ती हुए छात्रों की विचित्र बुखार से जिन को झटका लगने से आता है तेज बुखार तथा मुंह से फेना निकलने लगता है ।

  • अनामिका (7) पितृ राधेश्याम निवासी निबहरा थाना सुरसा 2 दिन से बुखार आ रहा है कल शाम जिला अस्पताल में भर्ती।
  • बृजेश (22) पुत्र छोटेलाल निवासी अकोहरा थाना पिहानी 4 दिन से बुखार आ रहा आज सुबह जिला अस्पताल में भर्ती।
  • सरला (35) पत्नी विश्राम सिंह निवासी कुल्लाहि थाना पिहानी को लगभग 1 महीने से बुखार आ रहा है जिला अस्पताल में 15 दिन तक भर्ती रही कल सुबह डिस्चार्ज होकर घर गई शाम को फिर से तेज बुखार आया आज सुबह जिला अस्पताल में पुनः भर्ती।
  • शिवम (12) पुत्र जितेंद्र निवासी मंगला पुर थाना कोतवाली देहात 1 सप्ताह से बुखार आ रहा कल शाम जिला अस्पताल में भर्ती।
  • प्रशांत (17) पुत्र स्वर्गीय राहुल देव सिंह निवासी पन्हैया थाना टडियावा को 1 सप्ताह से बुखार आ रहा सीएचसी से इलाज चला आज सुबह जिला अस्पताल में भर्ती।
  • श्याम बाबू (18) पुत्र गंगाधर पिंडारी थाना सांडी 1 सप्ताह से बुखार आ रहा है सीएससी से इलाज चला आज सुबह जिला अस्पताल में भर्ती।
  • चांदनी (8) पुत्री रामपाल निवासी हुसेपुर थाना सांडी 1 सप्ताह से बुखार आ रहा है सीएचसी से इलाज चला कल शाम जिला अस्पताल में भर्ती।