बारावफात को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक

              शाहाबाद-  बुधवार को होने वाले बारावफात के मद्देनजर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक एसडीएम श्रद्धा शांडिल्यान की अध्यक्षता में की गयी । जिसंमे निकलने वाले जुलूस की सुरक्षा को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों से विचार विमर्श किया गया।
              सोमवार को कोतवाली में मुस्लिम समाज के साथ बैठक करते हुये एसडीएम श्रद्धा शांडिल्यान  ने कहा कि बारावफात के जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी । एसडीएम ने मौजूद मुस्लिम भाइयों  से पूछा कि कहीं किसी को बिजली, पानी आदि की कोई दिक्कत हो तो वह अवगत करायें । राजीव नयन दीक्षित ने पेयजल की समस्या बताई । कोतवाल दीनानाथ मिश्र ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से पूरे कस्बे की विद्युत आपूर्ति सही करने को कहा । उन्होंने कहा कि कस्बे में झूलते तारों को तत्काल दुरुस्त करें । इस मौके पर बिजली विभाग में संविदा कर्मी अनवारे मुस्तफा, हाफिज यूनुस, हाफिज तैय्वब, मौलाना अफसर, रईस वारसी, डॉ शहीद अली, राजीव नयन दीक्षित, सोनू अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।