आयुष सचिव ने पांच आयुर्वेद अस्पतालों को सौंपे एनएबीएच प्रमाणपत्र

●पहली बार आयुर्वेद अस्पतालों को मिला एनएबीएच प्रमाण पत्र
●आयुष सचिव बोले, क्वालिटी की ओर ले जाने के लिए यह प्रमाण पत्र पहला कदम

13 मई 2022, नई दिल्ली: आयुष भवन, नई दिल्ली के सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न ‘हील इन इंडिया, हील बाई इंडिया’ को पूरा करने के लिए और आयुष चिकित्सा को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयुष सचिव पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा ने देश के पांच आयुर्वेद संस्थानों को एंट्री लेवल सर्टिफिकेशन (एनएबीएच) प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह प्रमाण पत्र अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड की ओर से प्रदान किए जाते हैं। इस मौके पर एनएबीएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल मोहन कोचर भी मौजूद रहे। मालूम हाे कि पहली बार आयुर्वेद के अस्पतालों को यह प्रमाण पत्र दिए गए हैं।

बाहर से लोग आएं और आयुर्वेद के साथ आयुष विधाओं की सेवाओं का लाभ लें
कार्यक्रम में आयुष सचिव राजेश कोटेजा ने कहा कि ये जो कार्यक्रम है सभी पांच संस्थानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, देश भर के आयुष चिकित्सक को इसका लाभ लेना चाहिये। इसकी खासियत यह है कि यह बहुत सस्ता है और क्वालिटी की ओर ले जाने के लिए यह प्रमाण पत्र पहला कदम है। एक बार सबको यह प्रमाण पत्र लेना चाहिये। यह प्रधानमंत्री के स्वप्न ‘हील इन इंडिया, हील बाई इंडिया’ का उद्​देश्य अपने देश में बाहर से लोग आएं और आयुर्वेद के साथ आयुष विधाओं की सेवाओं का लाभ लें और दुनिया भर में इस प्रकार से आयुष का प्रचार-प्रसार हो ताकि आयुष की विधाओं का सम्मान बढ़े। ऐसे में सभी चिकित्सकों से मेरा निवेदन है कि सभी इसका लाभ लें। आयुष सचिव ने बताया कि छोटे सेक्टर में छोटे-छोटे चिकित्सालय इस प्रमाण पत्र का लाभ लें सकें इसके लिए अनुदान का प्रावधान करने जा रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि एनएबीएच की वेबसाइट पर जाकर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें। ब्रह्मा आयुर्वेद मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल गुजरात के प्रबंध निदेशक डॉ. नारायण जी शाहने ने बताया कि जिस तरह से देश में आयुर्वेद और आयुष के अस्पताल बढ़ रहे हैं, ऐसे में यह प्रमाण पत्र उनकी क्वालिटी को प्रमाणित करेगा। इससे विश्व भर से इलाज कराने आने वाले लोगों का भी विश्वास बढ़ेगा कि अस्पताल की क्ववालिटी काफी अच्छी हैं और उन्हे अच्छी सेवाएं मिलेंगी।

इन अस्पतालों को दिए गए प्रमाण पत्र

  • पेरुम्बयिल आयुर्वेदमना अस्पताल, त्रिशूर (केरल)
  • आरोग्य हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई (तमिलनाडु)
  • प्रेमस्वरूप स्वामी आयुर्वेदिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, गांधीनगर (गुजरात)
  • ब्रह्मा आयुर्वेद मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, नडियाद (गुजरात)
  • सुश्रुत आयुर्वेद अस्पताल, पुत्तूर (कर्नाटक)