नकलचियों के उङे होश, दो दिन में पांच लाख ने छोड़ी परीक्षा

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक तथा उच्च शिक्षामंंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के परीक्षा के पहले दिन ही  ताबड़तोड़ औचक निरीक्षणों से नकल सर लेकर सरकार के मंसूबे साफ पता चलते हैं । एक दिन में चार जिलों में उन्होंने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया है। इसके साथ ही हर परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से भी जोड़ा गया है। पहली बार एसटीएफ को भी उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में लगाया गया है ।

यूपी बोर्ड के पहले दिन के आंकड़ों के अनुसार दसवीं में 69201 और बारहवीं में 220107 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। उत्तर प्रदेश बोर्ड की 2018 की परीक्षा में सरकार की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है । इस तरह देखा जाए तो बोर्ड परीक्षा के पहले दो दिनों में पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। कल 144 नकलची पकड़े गए। माना जा रहा है सरकार की सख्ती की वजह से नकल करने और कराने वाले बुरी तरह पस्त हैं । यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दो दिन बीत चुके हैं । सभी जिलों से उत्साहजनक सूचनाएं आ रही हैं । यूपी बोर्ड की छह फरवरी से शुरू हुई परीक्षा के लिए कुल 66 लाख 37 हजार छात्रों को एडमिट कार्ड जारी हुआ था। दो दिन में पांच लाख से अधिक ने परीक्षा छोड़ दी। पहले दिन कुल 289308 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा। दूसरे दिन दसवीं में 214265 व बारहवीं में 1496 छात्र अनुपस्थित रहे। दूसरे दिन कुल 215761 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी।