१२ अप्रैल २०२३ के मुख्य समाचार

  • भारत ने अपने यहां आतंकवादी गतिविधियों को सहायता और बढ़ावा देने के लिए खालिस्तान समर्थक तत्वों द्वारा ब्रिटेन में राजनीतिक शरण के दुरुपयोग पर अपनी चिंताओं से ब्रिटेन को अवगत कराया।
  • दोनों पक्षों ने आतंकवाद का मुकाबला करने में सहयोग, साइबर सुरक्षा, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला, मादक पदार्थों की तस्करी और खालिस्तान समर्थक उग्रवाद सहित ब्रिटेन में भारत विरोधी गतिविधियों से निपटने में सहयोग पर भी चर्चा की।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा-भारत की सुधार गति से देश में निवेश और सहयोग के भरपूर अवसरों का सर्जन हो रहा है।
  • आज नई दिल्‍ली में रक्षा वित्‍त और अर्थशास्‍त्र पर तीन दिन के अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन के उद्धाटन सत्र में रक्षामंत्री ने यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि बाहरी आक्रमण से देश की सुरक्षा, रक्षा बलों का दायित्‍व है।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-समाज का पूर्ण विकास केवल तभी संभव है जब वह बाहरी और आंतरिक खतरों से मुक्त और सुरक्षित हो।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से नियुक्ति पत्र देंगे।
  • फरवरी 2023 में देश का औद्योगिक उत्पादन पांच दशमलव छह प्रतिशत बढ़ा।
  • देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के सात हजार आठ सौ से अधिक नए मामले दर्ज हुए।