०३ जून २०२३ के मुख्य समाचार

  • राष्‍ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने विकासवाद के सिद्धांत और आवर्त सारणी को पाठ्यक्रम से हटाने की खबरों को गलत और भ्रामक बताया है।
  • परिषद ने कहा कि आवर्त सारणी को विद्यालय के पाठ्यक्रम से नहीं हटाया गया है। ग्‍यारहवीं कक्षा की किताब में इसे तीसरी इकाई में विस्‍तार से दिया गया है।
  • बारहवीं कक्षा में विकासवाद के सिद्धांत को अध्‍याय छह में विस्‍तार से समझाया गया है, जिसमें विकास और चार्ल्‍स डार्विन के सिद्धांत के बारे में भी बात कही गई है।
  • पीएम नरेन्द्र मोदी ने ओडिसा के बालेश्वर में हुई रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। कहा – दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।
  • श्री मोदी ने दुर्घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया, बालेश्वर के अस्पताल में घायलों का हालचाल भी जाना।
  • दुर्घटना में २८८ लोग की मृत्यु और एक हजार से अधिक घायल।
  • ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने भी दुर्घटना स्‍थल का दौरा किया। वे घायलों के इलाज के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्‍पताल गए। उन्होंने दुर्घटना पीडितों की सहायता करने वाले स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया।
  • प्रधामनंत्री ने प्रत्‍येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्‍होंने कहा कि घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जायेंगे। रेल मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने भी पीडि़तों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। उन्‍होंने बताया कि प्रत्‍येक मृतक के परिजन को दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और मामूली घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जायेंगे।
  • तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम के स्‍टालिन ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये और प्रत्‍येक घायल को पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है।
  • दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति देशभर से संवदेना संदेश मिल रहे हैं, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राजनीतिक दलों के नेताओं और कई संगठनों ने इस त्रासदी पर दुख व्‍यक्‍त किया है।
  • स्वास्थ्य के लिए संभावित जोखिम वाली निर्धारित खुराक वाली 14 दवाइयों पर प्रतिबंध लगाया गया।
  • भारतीय मूल के अमरीकी अजय बांगा विश्व बैक के अध्यक्ष बने।
  • और लंदन में हॉकी प्रो लीग में भारत ने पैनल्टी शूट आउट में ब्रिटेन को चार-दो से हराया।