करारी कस्बे के तालाबों पर अवैध कब्ज़ा, अतिक्रमणकर्ताओं पर नहीं हुई कार्यवाही

कौशांबी : नगर पंचायत करारी में दर्जनों तालाबों में अवैध तरीके से लोगों ने कब्जा कर घर बना लिया है कई बार शासन प्रशासन तक नगर वासियों ने शिकायत की । लेकिन जांच के दौरान अवैध अतिक्रमण कर्ताओं को नगर पंचायत द्वारा क्लीन चिट दे दी जाती है । जिस से करारी के दर्जनों तालाबों के कब्जे खाली नहीं हो सके हैं ।

गौरतलब है कि करारी नगर पंचायत के एक लिपिक ने भी नगर के तालाब पर कब्जा कर भवन बना लिया है । कब्जा धारकों को भवन गिराए जाने का धौस तो दिया जाता है । लेकिन कार्यवाही के दौरान नगर पंचायत शिथिल पड़ जाता है । इसके पीछे अवैध अतिक्रमण कर्ताओं से भवन ना गिराए जाने की दुहाई देकर धनदोहन का खेल भी बराबर चल रहा है ।

नगर पंचायत के दर्जनों तालाबों में अवैध अतिक्रमण के मामले को शासन प्रशासन ने संज्ञान लिया; तो जहां अवैध अतिक्रमण धराशायी होंगे; वहीं नगर पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही भी सार्वजनिक होगी । हिंच लाल तिवारी के सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तालाबों से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश सरकार को दिया था । लेकिन इस मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई को 2 दशक से अधिक भी चुके हैं । लेकिन अभी तक करारी कस्बे के तालाबों से अवैध अतिक्रमण नगर पंचायत का प्रशासन नहीं हटा सका है जो उसकी निष्पक्ष मानसिकता पर कलंक साबित हो रहा है।