धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व, ओम नमः शिवाय के जयघोष के साथ हजारों ने लगायी गंगा में आस्था की डुबकी

हरदोई- जिले में सोमवार को महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया।जिले भर के शिवालयों में महादेव की पूजा अर्चना करने के लिये सुबह से ही श्रृद्धालुओं की लंबी कतारें लग गयीं थीं तो सभी महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रृद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिये कतार में लग गयी।सभी शिवालयों में मेले सा माहौल रहा वहीं ओम नमः शिवाय के शिवालयों में जयकारे गुंजायमान रहे।     

शहर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने दूध मिश्रित जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया और उन्हें बेर, धतूरा, बिल्व पत्र अर्पित कर पूजा अर्चना की।यहां आचार्यों ने कहा कि भगवान शिव में मानव जाति का कल्याण निहित है। वे मनुष्य को असत्य से सत्य की ओर जाने का मार्ग दिखाते हैं। शिव कठिनाई के समय में ऊर्जा और शक्ति के प्रेरणा स्त्रोत हैं। फागुन मास के त्रयोदशी को होने वाले शिवरात्रि के पर्व को जिले में धूम धाम से मनाया गया मंदिरो शिवालयो में पुरा दिन भक्तो की कतारे देखनो मिले कवार लेकर आये काँवरियो ने बम भोले के जयकारे के साथ जलाभिषेक किया।       

बताते है कि इस दिन भगवान शिव की बरात हुई थी इसी लिये ये पर्व मनाया जाता है इसी लिये जगह जगह शिव बरात का भी आयोजन किया गया था। मंदिरो में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिली लोग श्रद्धा भाव से भगवान शिव का पूजन करने में लगे थे। लोगो ने पूजन कर अपने परिवार व समाज के सुख शांति की भी कमना की लोगो ने जगह जगह भण्डारे की भी आयोजन किये गये जिसमे भक्तो को भगवान शिव का प्रसाद में ग्रहण किया तो कुछ ने भांग व गंजा पीकर भगवान शिव का प्रसाद बताया।उन लोगो के अनुसार भगवान शिव का प्रसाद भांग गांजा है जिससे भगवान शिव सभी प्रकार के जहर को शरीर से खत्म कर देते है। तो कुछ ने वृत रख कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।       

बिलग्राम में महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के प्रमुख मंदिरों व शिवालयों पर भक्तों ने बड़ी संख्या में पूजन अर्चन किया।बीते दिन इस पर्व विशेष के महत्व को ध्यान में रखते हुए भगवान शिव के भक्तों ने शिवालयों में सुबह से जो पूजन अर्चन करना आरम्भ किया वह देर रात्रि तक चलता रहा।नगर स्थिति प्राचीन शिव मंदिर में विशेष तौर पर माने जाने वाले बाबा मंशानाथ मंदिर में श्रद्धालुओं में शामिल महिलाओं पुरुषों ने शिवलिंग पर विभिन्न चीज़ों से अभिषेक करने के साथ अपने व अपने परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करते दिखे।इस अवसर पर कुछ भक्तों द्वारा भगवान शिव को गंगा जल व दूध एवं गन्ने के रस से भी अभिषेक करते दिखे।धार्मिक रूप से शिवरात्रि पर्व पर कई तरह के अभिषेक भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर चढ़ाने के विधान बताये गये हैं।जिसी को ध्यान में रखते हुए शिवजी के भक्त इस पर्व को एक उत्सव के रूप में मनाते हैं।इस दिन लोग व्रत रखकर भगवान शिव का नाम जपते हैं।नगर में बाबा मंशानाथ मंदिर , पीपल चौराहा स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर व सुभाष पार्क के पास स्थिति शिवालय समेत सभी मन्दिरों में भक्तों द्वारा पूजन अर्चन किया गया।हर तरफ धूप व फूलों की सुगंध एवं ॐ नमः शिवाय के जयकारों से वातावरण भक्तिमय प्रतीत होता रहा।