साहित्य सागर हौसलों की उड़ान का ऑनलाइन कवि सम्मेलन सम्पन्न, 110 रचनाकारों को किया सम्मानित

राजेश पुरोहित, भवानीमंडी:-

साहित्य सागर हौसलों की उड़ान ,सवाई माधोपुर द्वारा रविवार को ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के महाकुंभ का आयोजन किया गया । संस्था के संस्थापक गिरीश सोनवाल ने बताया कि कवि सम्मेलन सायंकाल 6 बजे से देर रात तक चलता रहा। देशभर के हर राज्य से इसमें तकरीबन 110 कवि-कवयित्रियों ने अपने काव्य पाठ से इस महफिल की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम में अनेक कवि, कवयित्री, वरिष्ठ साहित्यकार एवं युवा साथी कलमकार मौजूद रहे।

ऑनलाइन कवि सम्मेलन की इस शाम का आयोजन कवि कुमार गिरीश गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर राजस्थान द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अंकिता सिन्हा जमशेदपुर के नेतृत्व में किया गया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि, भारतीय किसान समाज पार्टी के बारां , जिला अध्यक्ष ओ पी मेरोठा हाड़ौती कवि एवं साथ ही में एस के कपूर बरेली तथा विशिष्ट अतिथि सीतादेवी राठी पश्चिम बंगाल, डॉ रामकुमार झा निकुंज दिल्ली,डाॅ रेणू झा झारखण्ड जी रहे । साथ ही बेहतरीन संचालन का सामंजस्य यहां देखने को मिला जो कि भारत भूषण वर्मा जी असंध करनाल हरियाणा , श्री ओ पी मेरोठा जी हाडौती कवि राजस्थान, डॉ किरण डिसूजा जी भाटापारा छत्तीसगढ़ एवं श्री कृष्ण कुमार क्रांति जी सहरसा बिहार द्वारा चार चरणों में सम्पन्न किया गया । एवं काव्य कुंभ की इस यात्रा में शामिल सभी कवि-कवयित्रियों, कलमकारों, साहित्यकारों को प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन हेतु स्मृति चिन्ह के रूप में संस्था द्वारा ” हौसलों की उड़ान -2020 ” सम्मान से सम्मानित किया गया ।