गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें :- जिलाधिकारी

आज बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ब्लाक वाबन के प्राथमिक विद्यालय झरोइया में आयोजित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्जवलित करके किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि स्वच्छ विद्यालय का प्रमाण पत्र मिलने के बाद भी अपने विद्यालयों को साफ सुथरा रखें तथा अपने विद्यालय के आस-पास एवं गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के बच्चों का स्वेटर वितरण करने के साथ भारत सरकार से प्राप्त स्वच्छ विद्यालय का प्रमाण पत्र विद्यालय की प्रधानाध्यापक रेनू पाण्डेय को प्रदान किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राय, ग्राम प्रधान एपी सिंह सहित अन्य अध्यापक आदि मौजूद रहे।