भाकियू कार्यकताओं का कलेक्ट्रेेट में प्रदर्शन

हरदोई– किसानों की फसलों का विक्रय मूल्य लागत के हिसाब से तय हो, ब्याजमुक्त ऋण देनें, निजी नलकूपों को मुफ्त में कनेक्शन देने सहित कई अहम समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकताओं ने कलेक्ट्रेेट में प्रदर्शन किया। बाद में पीएम को सम्बोधित 12 सूत्रीय मांगपत्र एडीएम को सौंपतें हुये तत्काल समस्याओं का निराकरण कराये जाने की मांग की।
प्राकृतिक आपदाओें के अलावा कई अहम मुद्दों पर किसानो को राहत दिये जाने की मांग करते हुये भाकियू के मंडल अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह चैहान की अगुआई में दर्जनों किसानों व यूनियन पदाधिकारियों नें कलेक्ट्रेट मेें प्रदर्शन किया। कहा कि आवारा पशुओं की बढ़ती तादात से तबाह हो रही किसानोें की फसलें बचाने के लिये समाधान किया जाये। उन्होनेें न्याय पंचायत स्तर पर गोशाला स्थापित किये जाने का सुझाव जिला प्रशासन को दिया। वंही भाकियू के दूसरे भानू गुट नें भी कलेक्ट्रेट परिसर में किसान हितों पर चर्चा करते हुये डीएम को सम्बोधित ज्ञापन दिया। भानू गुट के जिलाध्यक्ष रामलखन शुक्ला नें कहा कि गांव को नगर से जोड़ने वाले दर्जनों सम्पर्क मार्ग जर्जर हालत मे पड़े हुये है जिस सम्बंध मे कई बार धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुयी है। उन्होनेे सम्पर्क मार्गो को शीघ्र ही सड़कोे से जोड़ने की मांग की। इस मौके पर बड़ी संख्या में यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे।