चौपाल लगाकर विधानसभा 160, बालामऊ से सुशीला पासी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पेश की दावेदारी

कछौना, हरदोई। बालामऊ 160 विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे के किनारे फौजी ढाबा पर एक चौपाल आयोजित की गई। जिसमें विधानसभा बालामऊ 160 की निर्दलीय महिला प्रत्याशी के रूप में प्रधान सुशीला पासी की घोषणा जन-नेता पीके वर्मा ने की।

Now this is time of Speed, Skill, Scale and Standards means 4s : Piyush Goyal

महिला प्रत्याशी सुशीला पासी ने बताया क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधी आबादी महिलाओं को बराबरी का दर्जा, क्षेत्र की जर्जर सड़कों जीर्णोद्धार कराना, युवाओं व महिलाओं को रोजगार दिलाना, छुट्टा गौवंशों व आम नागरिकों को उत्पीड़न व भ्रष्टाचार से निजात दिलाने आदि मुद्दों को लेकर संघर्ष करूंगी। वह सदैव लोगों के संघर्ष में कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। इस चौपाल में सामाजिक कार्यकर्ता देवदत्त कोरी ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। लोगों से अपने जनप्रतिनिधियों से सवाल करने की बात कही, किसान बाबूराम निवासी कुडरी (लोन्हारा) ने अपने गांव की ज्वलंत समस्या ग्राम कुडरी से सैदूपुर संपर्क मार्ग का मुद्दा उठाया। यह मार्ग कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। बरसात के समय ग्रामीणों का आवागमन बिल्कुल बंद हो जाता है। मार्ग की पुलिया ऊंची होने के कारण हमेशा जलभराव रहता है। जिसमें गांव के एक लड़के की डूबने से मृत्यु भी हो चुकी है। गांव में दलित बाहुल्य आबादी होने के कारण किसी जनप्रतिनिधि ने अभी तक ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा।

चौपाल लगाकर विधानसभा 160, बालामऊ से सुशीला पासी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पेश की दावेदारी

डॉ० ए०के० पासवान ने बताया क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। ग्रामीणों को बेहतर इलाज न मिलने के कारण मृत्यु तक हो जाती है। ग्राम प्रधान सुशीला पासी द्वारा लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगातार स्वास्थ्य कैंप लगवा कर सेवा की जा रही है। जिला पंचायत सदस्य रजनी पासी ने बताया आप सभी के प्यार व स्नेह से आप सभी ने जिला पंचायत सदस्य चुनकर भेजा, हम क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत हैं। प्रभा रावत निवासी बेहन्दर ने बताया आधी आबादी महिलाओं को मजबूत करने के लिए आप लोगों को महिला प्रत्याशी को चुनकर विधानसभा से सदन में भेजने का कार्य करें। चौपाल के अतिथि प्रेम प्रकाश वर्मा जननेता ने कहा यह हमारे बीच की कार्यकर्ता है, उन नेताओं की तरह नहीं है, जो गांव से जुमलेबाजी कर चले जाते हैं, फिर आपके दुखदर्द से मतलब नहीं है। इस समय बदलाव की बाहर है। इस समय आपके पास मौका हैं, आप अपना प्रतिनिधि कैसा चुनते हैं, जाति, धर्म के नाम पर नहीं कार्य के आधार पर मतदान करें। जिससे क्षेत्र का बेहतर विकास हो सके।

News Headlines : 7th January 2022

इस चौपाल में सामाजिक कार्यकर्ता बालकिशोर, रामखेलावन चौरसिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुल्तान अहमद, बबलू रैंसो, सांवल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन कुमार सहित दूरदराज के सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता