मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच हुई वार्ता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में इज़राइल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू का स्वागत किया । योगी आदित्यनाथ और इज़राइल के प्रधानमंत्री ने हॉर्टीकल्चर के क्षेत्र में बस्ती और कन्नौज जनपदों में 02 इकाइयों की स्थापना, वॉटर मैनेजमेंट तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में वार्ता की । मुख्यमन्त्री योगी जी ने बुन्देलखंड क्षेत्र में भू-गर्भीय जल के सही उपयोग के संबंध में भी विचार-विमर्श किया ।

मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने बताया आज इजरायल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू जी से कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई है । मुख्यमन्त्री योगी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 2017 में जब इज़राइल की यात्रा पर गए थे, तब जिन मुद्दों पर समझौते हुए थे उनको लेकर बात हुई है । हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में बस्ती और कन्नौज में 2 इकाइयों की स्थापना को लेकर, वाटर मैनेजमेंट को लेकर और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर भी काफी सकारात्मक बात हुई । इसके साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र में कैसे भूगर्भीय जल का सही से उपयोग किया जा सकता है, इसको लेकर भी चर्चा हुई है ।