आपदा प्रबंधन कार्यशाला का हुआ आयोजन

शिव यादव-


*माधौगंज*- आज स्वप्न सेवा संस्थान, माधौगंज हरदोई द्वारा आयोजित हो रहे समर कैम्प के अन्तर्गत रेडक्रास सोसाइटी हरदोई के सहयोग से स्थानीय फ़ूलमती माँ सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज में आपदा प्रबन्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के चित्र पर रेडक्रास सोसाइटी हरदोई के सचिवआलोक श्रीवास्तव द्वारा पुष्प अर्पित कर हुआ ।कार्यक्रम के अन्तर्गत आपदा के प्रकार, प्राथमिक चिकित्सा, एनडीआरएफ , पट्टियों के प्रकार व उनका उपयोग, बेहोशी दूर करना आदि विषयों पर करुणा शंकर द्विवेदी, संगीता श्रीवास्तव व सतीश मिश्रा आदि ने विस्तार से चर्चा की ।

इस अवसर पर इतिशा, सुष्मिता , प्राप्ती, दीपाली , अमरनाथ ,अमित , वीरेन्द्र मनमोहन , अमन, रुबी , शिल्पी गौरी व नमिता आदि समेत समर कैंप के प्रतिभागी छात्र- छात्राएं मौजूद रहे। समस्त आगंतुकों का आभार संस्थान प्रबंधक सौरभ कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया।