हरपालपुर के ग्राम मिधौली में भ्रष्टाचार, शिकायत के बाद हुई जाँच मे सच हुआ उजागर

Corruption Feature IV24

हरदोई– ब्लाक हरपालपुर के ग्राम मिधौली मजरा भटौलीधारम में कराये गये कार्यों में अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायत पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा जाँच के लिए नामित जिला भूमि संरक्षण अधिकारी की जांच के अनुसार ग्राम प्रधान हरिशंकर मिश्र द्वारा खुली बैठक का रजिस्टर नहीं दिखाया गया और जाँच मे लगाये गये आरोप भी सत्य पाये गये।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम प्रधान हरिशंकर मिश्र और सचिव उदय प्रताप सिंह द्वारा हैण्डपम्प रिबोर कराये बिना धन का आहरण किया गया है। इसी के साथ अपात्र को प्रधानमंत्री आवास आबंटित कराने की शिकायत भी सही पायी गयी। जाँच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने हुए ग्राम प्रधान तथा सचिव को निर्देश दिये है कि उक्त के सम्बन्ध में साक्ष्यों सहित अपना स्पष्टीकरण 15 दिन में उपलब्ध करायें। रह भी ताकीद की गयी कि समय पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने पर पंचायती राज अधिनियम के अन्तर्गत आरोपितों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही कर दी जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।