21वें राष्ट्रमंडल खेलों की हुई शुरूआत

21वें राष्ट्रमंडल खेलों की ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट के करारा स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के साथ ही शुरूआत हो गयी है। 11 दिन तक चलने वाले इन खेलों में भारत का 218 सदस्‍यों का दल 15 स्‍पर्धाओं में भाग ले रहा है, इनमें एक पैरा स्पोर्ट भी शामिल है।

उद्घाटन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम के बाद ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने ब्रिटेन की महारानी की ओर से गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के शुरू होने की घोषणा की। भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पी.वी. सिंधू ने आज इन खेलों के उद्घाटन समारोह में तिरंगा हाथों में थामे भारतीय दल का नेतृत्व किया। 11 दिनों तक चलने वाले राष्ट्रमंडल महाकुंभ में 71 देशों के एथलीट 23 खेल स्पर्धाओं में 275 स्वर्ण पदकों के लिये जोर आज़माइश करेंगे। राष्‍ट्रमंडल खेलों में भारत कल दस स्‍पर्धाओं हिस्‍सा लेगा।