नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कराया गया योगाभ्यास

रामू बाजपेयी

भरखनी (हरदोई)- शुक्रवार को भरखनी ब्लॉक सभागार में आने बाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में खंड स्तरीय युवा संसद कार्यशाला एवं योग शिविर का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर युवाओं को योग प्रशिक्षक राहुल पाठक एवं संदीप सिंह के द्वारा योगाभ्यास कराने के साथ साथ योग के लाभों को विस्तार से बताया गया। अपने जीवन में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए योग को अपने जीवन में अपनाने के लिए युवाओं को प्रेरित भी किया गया।

इस अवसर पर सुधीर कुमार ने युवाओं को देश की समस्याओं से रूबरू कराया सभी युवाओं से अपील की राष्ट्र निर्माण में युवा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पौधरोपण के लाभों के बारे में भी जानकारी देते हुए पौधरोपण करने की अपील की। कार्यक्रम समन्वयक महेंद्र गौतम नेहरू युवा केंद्र हरदोई के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर केशव द्विवेदी, अकील अहमद, अवधेश कुमार वर्मा, अभिषेक पाठक, हर्षित, सुनील मिश्रा के साथ साथ दर्जनों युवा मौजूद रहे।