बैंक शाखाएं लम्बित ऋणों की फाइलो को स्वीकृत/अस्वीकृत करते हुए समय सीमा के अन्तर्गत पूरा करे – जिलाधिकारी

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय समीक्षा, वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण वितरण की समीक्षा, लघु एवं मध्यम उद्योगो को वित्त पोषण, प्रधानमंत्री श्रृजन रोजगार योजना, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओें के तहत प्रगति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं स्टैण्डअप इण्डिया योजना की समीक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने स्टैण्डअप इण्डिया योजना का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है। इस योजना से अनेक बेरोजगार युवको को रोजगार मुहैया कराया जा सकता है। इसे बैंको के शाखा प्रबन्धक प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त ऋणो की फाइलो को स्वीकृत/अस्वीकृत करते हुए रिर्पोट प्रस्तुत करे। जनपद में स्थापित 170 बैंक शाखा प्रबन्धको को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक शाखा कम से कम 50 ऋणो को स्वीकृति प्रदान करे, ताकि जनपद के अधिक से अधिक लोगो को रोजगार दिया जा सके। उन्होने किसानो की फसलो की भरपाई के उददेश्य से बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में विगत वर्ष जनपद से 3 करोड़ 31 लाख का बीमा किया गया था। इस वर्ष 4 करोड़ 56 लाख का बीमा किया जा चुका है। बैठक में डूडा विभाग की आरिफा खातून एवं एक संविदाकर्मी को कार्य में लापरवाही करने पर निलम्बन के आदेश दिये। बैठक में उप कृषि निदेशक, एलडीएम, सहित सभी बैको के शाखा प्रबन्धक मौजूद रहे।