कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु लाभार्थियों के चयन हेतु तहसीलों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जनपद के दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के लिए पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु तहसीलों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा, इसके लिए सभी तहसीलों मे नोडल अधिकारी नामित किये गये है। जिसके लिए अलग-अलग तिथिया निर्धारित की गयी है।

तहसील सवायजपुर मे 13 व 14 दिसम्बर, शाहाबाद मे 15, 16, बिलग्राम मे 17, 19, हरदोई मे 20, 21, सण्डीला मे 22 व 23 दिसम्बर 2022 मे शिविर लगाये जायेगें। उन्होंने बताया है कि शिविर के आयोजन हेतु सभी उपजिलाधिकारी शिविर मे लगे कर्मचारी को तहसील परिसर मे बैठने व लाभार्थियों के चिन्हांकन हेतु स्थान उपलब्ध करायेगें, तथा सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड मे व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों को सूचित करने हेतु अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करेगें। जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके।