जेठ के बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे का हुआ आयोजन

श्रद्धालुओं ने मंदिर जाकर मानवता को बचाने के लिए की प्रार्थना

कछौना (हरदोई): जेठ के दूसरे मंगलवार को नागरिकों ने बढ़-चढ़कर जगह-जगह भंडारा, शरबत, बूंदी के स्टाल लगाकर लोगों को वितरण किया। धार्मिक भावना के तहत आपसी सामाजिक सौहार्द बढ़ता है। ईश्वर की सच्चे मायने में सबसे बड़ी पूजा है कि हम समाज में एक दूसरे के भागीदार बने। कोविड-19 महामारी में समाज के लोग आगे आकर लोगों के साथ मजबूती से खड़े मिले जिससे लोग इस आपदा में टूटे नहीं।

कछौना कस्बे में केदारनाथ पेट्रोल पंप पर अचल अग्रवाल द्वारा भंडारा कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर प्रसाद का आनंद उठाया। कस्बे के चौराहे पर बालामऊ ट्रांसपोर्ट के कार्यकर्ताओं ने भंडारे का आयोजन किया। वहीं लंगड़े दास बाबा मंदिर पर सुबह से ही महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचकर ईश्वर से मानवता को बचाने के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर बालामऊ बस सर्विस से धीरेंद्र कुमार उर्फ झल्लू गुप्ता, अंजनी सिंह, अरुण उर्फ जुग्गू, नीरज त्रिवेदी, हरि ओम, रवि समेत अन्य मौजूद रहे।

ख़बर- पी.डी. गुप्ता