बीआरओ के अधिकारियों ने ज़ोजिला दर्रे को सफलतापूर्वक खोल दिया

कारगिल लद्दाख में, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों ने ज़ोजिला दर्रे को सफलतापूर्वक खोल दिया है। सीईसी फ़िरोज़ अहमद खान ने परियोजना के प्रयासों के लिए संगठन के काम की सराहना की है। 

विजयक और बीकन परियोजना में टीमों द्वारा मौसम की परिस्थितियों के बावजूद बर्फ को हटाने के काम को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि यह काम सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों की कड़ी मेहनत त्तथा अथक प्रयासों के कारण पूरा हुआ है और इसे दर्रे के दोनों तरफ बड़ी मात्रा में जमी बर्फ के बावजूद पूरा किया गया ।

अब ज़ोजिला दर्रा खुल जाने से कारगिल में आवश्यक वस्तुओं के मौजूदा संकट का समाधान होने की आशा है साथ ही इससे रमज़ान के पवित्र महीने में जनता को बड़ी राहत मिलेगी।