अयोध्या के श्री राम मंदिर फैसले को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को प्रशासन कटिबद्ध

बदायूँ : अयोध्या को लेकर आने वाले फैसले पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए डीएम व एसएसपी ने अन्य अधिकारियो, पुलिस व जनपद के मौज़िज़ लोगों के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक ली। डीएम, एसएसपी ने भारी पुलिसबल के साथ छः सड़का से गांधी ग्राउण्ड तक फ्लैग मार्च कर जनता का सुरक्षा को अहसास दिलाया। उन्होंने कहा कि अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कार्य लगभग पूरा हो गया है। उम्मीद है कि फैसला इसी माह सुनाया जाएगा।

बुधवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी छः सड़का से जनपद के नागरिकों से शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने अवगत कराया कि जिले की जनता को फैसले के सम्बन्ध में बैठकों में बुलाया गया है। उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया है कि फैसला आने से पूर्व जनता से मधुर सम्बंध बनाए रखें। हिन्दू मुस्लिम क्षेत्रों में पैदल मार्च में शामिल पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी मोहल्ले वासियो से शांति व कानून-व्यावस्था बनाये रखने की अपील की है। डीएम ने कहा कि जनपदवासी एक दूसरे के साथ आपसी प्रेम भाव के साथ रहें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। समाज में अशान्ति फैलाने वाले खुराफाती तत्वों के मुचलके पाबंद किए गए हैं। ऐसे लोगों पर विशेष नज़र रहेगी। प्रशासन हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा, एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।