कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का अस्पताल में निधन

लखनऊ – पीजीआई में कई दिनों से इलाज चल रहा था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह भर्ती हुई थीं । प्रदेश सरकार में कमला रानी वरुण प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं कमला रानी ।

घाटमपुर से विधायक व कैबिनेट मंत्री उ.प्र. सरकार कमल रानी वरूण का निधन हो गया वह बीते दिनों कोरोना से संक्रमि पाई गई थी। उन्नाव जनपद की प्रभारी मंत्री कमल रानी 18 जुलाई को कोरोना संक्रमित हुई थी जिन्हें पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

लखनऊ में 3 मई 1958 को जन्मी कमलरानी वरुण की शादी एलआईसी में प्रशासनिक अधिकारी किशन लाल वरुण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिबद्ध स्वयंसेवक से हुई थी। बहू बनकर कानपुर आईं कमलरानी ने पहली बार 1977 के चुनाव में बूथ पर मतदाता पर्ची काटने के लिए घूंघट में घर की दहलीज पार की। समाजशास्त्र से एम.ए. कमलरानी को पति किशनलाल ने प्रोत्साहित किया तो वह आरएसएस द्वारा मलिन बस्तियों में संचालित सेवा भारती के सेवा केंद्र में बच्चों को शिक्षा और गरीब महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और बुनाई का प्रशिक्षण देने लगी।वर्तमान में वह घाटमपुर से विधायक थीं ।