ग्राम प्रधान समेत 13 पर मारपीट का मुकदमा दर्ज 

थाना क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर के प्रधान कौशल कुमार दीक्षित एवं आसिष पुष्पेंद्र व अनूप रामबाबू करुणाशंकर सहित 13 लोगों पर मारपीट करने एवं सरकारी अभिलेखों को फाड़ने जान माल की धमकी देने की विभिन्न धाराओं में मुकदमा गांव निवासी विनीत कुमार शुक्ला पुत्र सत्यनारायण शुक्ल ने दर्ज कराया है।
       दर्ज मुकदमे में कहा है कि उसकी ग्राम पंचायत में बीती 31 अक्टूबर को कोटा चयन था जिसमें प्रधान पक्ष की पार्टी ने धांधली करने की कोशिश की थी जिसको लेकर पहले वाद विवाद हुआ फिर मारपीट हुई थी मारपीट में जनार्दन शुक्ल आदि कई लोग घायल हुए थे लेकिन भय बस थाने पर मुकदमा नहीं दर्ज कराया था उक्त के बाबत कोतवाल जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि बीते 2 दिन पहले ग्राम प्रधान द्वारा गांव के ही ज्योति बाजपेई मनोज बाजपेई सहित 18 लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा अभिलेख फायदे एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था शुक्रवार की शाम दूसरे पक्ष में भी ग्राम प्रधान पर मुख्य धाराओं में ही मुकदमा दर्ज कराया है यह भी बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच में जो सही पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।