पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया संविधान दिवस

कछौना (हरदोई) : नगर पंचायत कछौना पतसेनी के मोहल्ला सदर बाजार में लगी अंबेडकर प्रतिमा पर संविधान दिवस पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने पुष्पमाला पहनाकर संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया। गणमान्य नागरिकों द्वारा संविधान की प्रस्तावना पर प्रकाश डाला। हमारा संविधान देश के समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, न्याय के साथ विचारों की अभिव्यक्ति, अपने विश्वास, धर्म, उपासना की स्वतंत्रता प्राप्त करता है।

भारतीय संविधान मानवीय अधिकारों का एक वैश्विक दस्तावेज है। हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों पर भी ध्यान रखना है। जिससे देश की अखंडता बरकरार रहे। हमारा देश अनेकता में एकता और सर्व धर्म सद्भाव समानता की भारतीय संस्कृत का प्रतीक है। सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अंबेडकर प्रबुद्ध क्लब के अध्यक्ष भूप नारायण वर्मा, बसपा बालामऊ विधानसभा के अध्यक्ष रंजीत राव गौतम, रामदास, होसराम, गंगाप्रसाद सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभासद रंजीत राव गौतम ने सर्वसम्मति से अंबेडकर पार्क में एक कक्ष का निर्माण कर नगर वासियों के लिए पुस्तकालय के स्थापना की योजना बनाई। जिससे लोगों को अपने संस्कृत के इतिहास के बारे में बेहतर ज्ञानार्जन हो सके।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता