फर्म द्वारा बिना मीटर देखे जारी किए जा रहे हैं विद्युत बिल, उपभोक्ताओं ने इस मनमानी की जिलाधिकारी से की शिकायत

कछौना (हरदोई): विद्युत उपकेंद्र 33/11 कछौना के अंतर्गत गांवों में उपभोक्ताओं के बिल सुचारू रूप से नहीं लेने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की है।

विकास खण्ड कछौना के लोनहारा ग्रामसभा के गांव पकरियाऊसर के ग्रामीणों ने जिम्मेदार फर्म के कर्मचारियों द्वारा घर-घर न जाकर मनमाने ढंग से विद्युत बिल जारी करने की शिकायत जिलाधिकारी से की है, साथ ही सैकड़ों गांवों में उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन तो कर दिए गए हैं लेकिन उनके घरों में लगे विद्युत मीटर की रसीद अभी तक उन्हें नहीं प्रदान की गई है, अगर किसी को प्रदान भी की गई है तो विभाग के सिस्टम में उसकी फीडिंग नहीं हुई है जिससे उपभोक्ताओं के बिल जारी नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस हेतु जब फर्म के सुपरवाइजर से उनके नंबर 8707263915 पर सम्पर्क किया तो कोई उत्तर नहीं मिला। विद्युत विभाग के लापरवाह कर्मचारियों की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी के साथ-साथ विभाग को भी राजस्व का चूना लग रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जल्द कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता