उपनिरीक्षक का मानवीय चेहरा, गौरवान्वित हुआ पुलिस महक़मा

हरदोई– जब-जब आम लोगों के ज़हन में पुलिस विभाग का नाम आता है, तो आम जनमानस सहम जाता है लेकिन धारणा के विपरीत जनपद हरदोई के पुलिस विभाग के मझिला थाने में तैनात उपनिरीक्षक राहुल सिंह सिसोदिया अपने सामाजिक सहयोग के रवैये के कारण आम जनता के बीच पुलिस विभाग के मित्र पुलिस की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं ।

बताते चलें कि मझिला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आलमनगर गांव में वृद्धा धनदेवी पत्नी स्व विश्राम का घर है, जो अपने जीविकोपार्जन के लिये दूसरों के खेतों व घरों में मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती हैं । यह बात जब उपनिरीक्षक राहुल सिंह सिसोदिया को पता चली तो गुरुवार को वह वृद्धा के घर पहुंच गए । उन्होंने असहाय माता धन देवी के पास जाकर पुत्रवत अपने हाथों से खाना खिलाया तो अकल्पनीय स्नेह से वृद्धा की आंखों से झर-झर आंसुओं की बरसात होने लगी । खाना खिला कर असहाय धन देवी को नकद 5100/ रुपये की सहायता भी प्रदान की । आम लोग राहुल सिंह सिसोदिया के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते नजर आए ।