लाभार्थियों का पैसा खाते में डालने के लिए बैंक प्रक्रिया को जटिल न बनायें – मुख्य विकास अधिकारी

हरदोई- मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शौचालय निर्माण में बैंको द्वारा आ रहे अवरोधो को दूर करने के लिए एलडीएम एवं समस्त बैंकर्स से विस्तार में चर्चा की गई। उन्होने कहा कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले स्वच्छ शौचालय योजना को प्राथमिकता से ले। समस्त बैंके लाभार्थियो कोें भेजे जाने वाले पैसे की प्रक्रिया को जटिल न बनाये। लाभार्थियो का पैसा उसी दिन लाभार्थी के खाते में हस्तगत करे। लाभार्थियो के खाते में योजना का पैसा भेजते समय सम्भव हो तो लाभार्थी को मैसेज के द्वारा अवगत भी करा दे।

समीक्ष बैठक में विकास खण्ड भरावन, कछौना, मल्लावां, साण्डी, सुरसा, टड़ियावां के बीडीओ द्वारा बताया गया कि बैंको से सम्बन्धित कोई समस्या नही है। इसके अतिरिक्त अन्य विकास खण्डो में लाभार्थियो का पैसा भेजने को लेकर कोई न कोई समस्या सामने आ रही है। इस पर एलडीएम ने आश्वासन दिया कि जनपद की समस्त बैंको से ऐसी कोई समस्याएं नही आने दी जायेंगी। विकास खण्ड भरखनी एवं अहिरौरी के बीडीओ एवं एडीओ बैठक में अनुपस्थित रहे इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियो से स्पष्टीकरण लेने के साथ ही वेतन रोकने के आदेश दिये। बैठक में अतिरिक्त मजिस्टेट, परियोजना निदेशक, जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, एलडीएम, समस्त बैंकर्स, बीडीओ एवं एडीओ उपस्थित रहे।