शिक्षाविभाग ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावुजूद दस खण्ड-शिक्षाअधिकारियों के किये तबादले

कछौना, हरदोई। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब राज्य सरकार अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले नहीं कर सकेगी, परंतु शिक्षा विभाग ने आदर्श आचार संहिता को दरकिनार करते हुए जिले हरदोई के दस खण्ड शिक्षा अधिकारियों के तबादले गैर जनपद की सूची जारी कर दी गई है। जिसका खण्ड शिक्षा अधिकारी एसोसिएशन ने विरोध किया है।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद स्थानांतरण सूची जारी होना गलत है, जबकि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों का तबादला नहीं होना चाहिए।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता