स्कूली बच्चों की जिंदगी से खेल रहा विद्युत विभाग, ग्रामीणों में आक्रोश

कौशांबी : विद्युत विभाग के अधिकारी स्कूली बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । लापरवाह विधुत अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय परिसर अहिरारा में विद्युत ट्रांसफार्मर लगा दिया है जिससे विद्यालय में विद्युत करंट से हादसे होने की संभावना बराबर बनी रहती है । कई बार स्कूल के अध्यापकों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्यालय परिसर से ट्रांसफार्मर हटवाने के लिए कहा, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी इस कदर लापरवाह बने हुए हैं कि उन्हें विद्यालय से ट्रांसफार्मर को हटाने की फुर्सत नहीं मिली है । अब सवाल उठता है कि सरकारी स्कूल के अंदर ट्रांसफार्मर लगाने की अनुमति विद्युत विभाग के अधिकारियों के किसने दी है ? इस सवाल के जवाब पर विद्युत विभाग के अधिकारी की जुबान में ताला लग जाता है ।

सिराथू ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरारा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है । यह ट्रांसफॉर्मर मौत को दावत दे रहा है। बच्चो के खेलने के स्थान पर 11000 वोल्ट की लाइन गई है तथा प्रांगण के अंदर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है । कई बार सिराथू विधायक शीतला प्रसाद ने भी विद्युत एक्सईएन से कई बार फोन पर बात कर ट्रांसफार्मर हटाने को कहा लेकिन विद्युत अधिकारियों का रवैया अभी तक ठीक नहीं है आज कर देंगे कल कर देंगे लेकिन आज तक पोल सहित ट्रांसफार्मर नहीं हटा। ग्राम प्रधान अहिरारा ने भी तहसील दिवस में लिखित प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी यह अधिकारी न तो विधायक की सुनते है और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी की बातों को सुनते हैं विद्युत विभाग की लापरवाही से किसी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है चुकी ट्रांसफार्मर से कभी कभी चिंगारी भी निकलने लगती है और बच्चे उसी प्रांगण में खेलते है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर का ध्यान उपरोक्त विद्यालय में लगे हुए ट्रांसफार्मर की ओर आकृष्ट कराते हुए कहा है कि इससे पहले कोई अप्रिय घटना हो पोल सहित ट्रांसफार्मर अविलंब विद्यालय परिसर से हटाया जाए।