उद्यम समागम कार्यक्रम में बुनकरों को दी जाएगी प्राथमिकता

ब्राण्ड/इकाईयों, बैंकों, खाद्य प्रसंस्करण, जेम, नेडा, ग्राम विकास, मत्स्य, खादी बोर्ड, खादी उद्योग, हैण्डलूम आदि विभागों के स्टाल लगाये जायेंगे :- पुलकित खरे

18 एवं 19 सितम्बर 2019 को आर0आर0 इण्टर कालेज में आयोजित होने वाले उद्यम समागम एवं ओडीओपी प्रर्दशनी कार्यक्रम को वृहद रूप देने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी व्यवस्था हेतु आहूत बैठक में नामित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि उद्यम समागम कार्यक्रम में जिले में स्थापित समस्त औद्योगिक इकाईयों एवं सभी विभागों द्वारा अपने-अपने उत्पादों/योजनाओं की समुचित जानकारी देने हेतु स्टाल लगायें जायेगें । इसके लिए नामित अधिकारी आज ही आर0आर0कालेज में जाकर लगने वाले स्टालों को इस प्रकार लगवायें कि स्टालों में एक रूपता नजर आये।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बुनकरों को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में आयोजित प्रर्दशनी में 50 स्टाल ओडीओपी के तथा 50 स्टाल जिले के प्रमुख ब्राण्ड/इकाईयों, बैंकों, खाद्य प्रसंस्करण, जेम, नेडा, ग्राम विकास, मत्स्य, खादी बोर्ड, खादी उद्योग, हैण्डलूम आदि विभागों के स्टाल लगाये जायेगें और अपने उत्पाद एवं योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायेगें। जिलाधिकारी ने बताया कि उद्यम समागम कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, सांसद एवं विधायकगण, मण्डलायुक्त, आयुक्त, निदेशक उद्योग तथा उच्चा अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने गणमान्य व्यक्तियों एवं उच्चाधिकारियों हेतु नामित लाईजनिंग अधिकारियों से कहा है कि गणमान्य व्यक्तियों एवं उच्चाधिकारियों से समन्वय करके उनके आगमन से प्रस्थान तक समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।

उन्होने उपस्थित नायब तहसीलदार सदर को निर्देश दिये कि कार्यक्रम की सफलता एवं देखरेख के लिए अपने स्तर से लेखपालों व अन्य कर्मचारियों को लगाना सुनिश्चित करें। जिला विकास अधिकारी से कहा कि सभी उद्योगों एवं विभागों के साथ रजिस्ट्रेशन स्टाल भी लगवायें जिसमें आने वाले उद्यमियों आदि का पंजीकरण किया जायेगा। कार्यक्रम में विशेष सफाई व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई से जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों दिन पर्याप्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने के साथ मोबाइल शौचालय एवं पानी के टैंकर निर्धारित स्थान पर खड़े करायें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कैम्प लगाने के साथ 102 व 108 एम्बुलेंस लगायी जाये तथा कैम्प में चिकित्सकों की ड्युटी लगायें और जरूरी दवाओं की समुचित व्यवस्था रखें।

सुरक्षा एवं वाहन पार्किगं व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सीओ बघौली को निर्देश दिये कि कार्यक्रम में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए गणमान्य व्यक्तियों एवं माननीयों के साथ अन्य उच्चाधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था और वीआईपी एवं आम लोगों के वाहन निर्धारित स्थानों पर पार्किंग कराने की व्यवस्था के साथ आवागमन व्यवस्था को सुचार रूप देने हेतु रूपरेखा सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यक्रम व्यवस्था हेतु नामित अधिकारी अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सदर, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, हरदोई, एई डीआरडीए, सीओ बघौली तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि मौजूद रहे।