सबसे युवा पर्यावरणविद् सत्यम कुलश्रेष्ठ रेडियंट परिवार से जुड़े

शनिवार को उत्तर प्रदेश के सबसे युवा पर्यावरणविद् सत्यम कुलश्रेष्ठ लखनऊ के रेडियंट स्कूल परिवार से जुड़ गए। पर्यावरण संरक्षण के लिए नयी अलख जलाने वाले सत्यम अब रेडियंट स्कूल में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र से जोड़ेंगे l

सत्यम कुलश्रेष्ठ पिछले तीन वर्षो से पर्यावरण संरक्षण के सैकड़ों मिशन ला चुके हैं उन्होंने पंद्रह जिलों सहित छह राज्यों में सामाजिक मिशनों को बढ़ाया है, उन्हें पर्यावरण संरक्षण के कार्यों के लिए 2019 में उत्तर प्रदेश अचीवमेंट अवार्ड, यंगेस्ट एनवायरनमेंटलिस्ट अवार्ड एवं 2020 में बेस्ट सोशलिस्ट अवार्ड भी मिल चुका है l

पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ, कोरोना जागरूकता,पालीथीन मुक्ति सहित सेंकड़ों मिशन चला कर सत्यम कुलश्रेष्ठ ने उत्तर प्रदेश में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है, वर्तमान में बालिकाओं के हौसले बढ़ाने के लिए उनके द्वारा निर्देशित वेब सीरीज “हू वाज़ शी ” सभी को बहुत पसंद आ रही है l

14 साल की उम्र से समाज सेवा प्रारंभ करने वाले सत्यम अब लखनऊ के रेडियंट परिवार से जुड़ गए हैं l

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह उनके लिए भी सम्मान की बात है क्योंकि प्रदेश की राजधानी में कुछ नया करना अपने आप में अनोखा रहने वाला है उन्होंने सभी से रेडियंट परिवार से जुड़ने की अपील की l