नगर पंचायत के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक में विकास को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा

हरदोई। नगर पंचायत कछौना पतसेनी के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक का बुधवार को बीआरसी सभागार में आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा व बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला ‘पंकज’ तथा सभी बारहों सदस्यों की मौजूदगी में लगभग पांच करोड़ रुपए के प्रस्तावों को पारित करते हुए नगर के विकास का रोड-मैप तैयार किया गया।

बताते चलें कि नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में संपूर्ण बोर्ड की मौजूदगी में नगर के सभी तालाबों/पार्कों का सौंदर्यीकरण व कुओं का जीर्णोद्धार, पेयजल व्यवस्था हेतु वार्डों में 15 नग वाटर कूलर का अधिष्ठापन, पूरे नगर में सभी प्रमुख चौराहों व तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगना, कुशीनाथ मंदिर से बाबूलाल पुलिया व बाबूलाल पुलिया से प्राथमिक पाठशाला तक डामरीकरण सड़क निर्माण तथा कछौना चौराहे से गौसगंज रोड पर ईदगाह पुलिया तक दोनों तरफ आरसीसी नाला एवं इंटरलॉकिंग पटरी निर्माण सहित रमेश हलवाई से रतन सिंह की पुलिया तक दोनों तरफ आरसीसी नाला निर्माण, नगर पंचायत कार्यालय में बैठक सभागार व पुराने कार्यालय की खाली पड़ी भूमि पर मार्केट निर्माण, पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क का निर्माण, सीएचसी गेट के पास तिरंगा झंडा लगाने व सेल्फी प्वाइंट का निर्माण, बस्ती रोड पर वोडाफोन टॉवर के पास खाली भूमि पर लाइब्रेरी एवं सौंदर्यीकरण, नगर पंचायत की समस्त सरकारी जमीनों की पैमाइश कराकर अवैध कब्जों से मुक्त कराना, नगर में ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट बनाने सहित वातानुकूलित शव वाहन व डीप फ्रीजर का क्रय, मुख्य चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण सहित नगर के सभी जर्जर विद्युत तारों को बदलने आदि जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

बोर्ड बैठक के इस अवसर पर नगर के सभी वार्ड सदस्यों में शांती देवी, ऋचा शुक्ला, रेखा देवी, विनीत लाला, तोताराम, बबलू, उपेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, सुषमा सिंह, शबनम, सलमा, ज्ञानीराम सहित नगर की अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट ➖ एस.बी.सिंह सेंगऱ