बालामऊ-अग्निकाण्डपीड़ितों के घर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक

कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत बालामऊ गांव में चूल्हे की चिंगारी से पांच घरों में आग लगने से गृहस्थी, गेहूं, भूसा, पशुओं की मृत्यु सहित जलने से भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवारों के सामने भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है।
बताते चलें कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा बालामऊ में चूल्हे की चिंगारी से 5 घरों में आग लगने से गृहस्थी गेहूं, चावल, भूसा, मोटरसाइकिल कई जानवर जलकर स्वाहा हो गए थे पीड़ित परिवार बेघर हो गए हैं। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। पीड़ित परिवार दिनेश, छोटेलाल, रामकुमार, मेवालाल अग्निपीड़ितों को क्षेत्रीय विधायक राशन सामग्री व कपड़े प्रदान किए। अग्निपीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिलाने के लिए उप जिलाधिकारी संडीला को निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास के लाभ हेतु ग्रामप्रधान को निर्देश दिया। पात्रता के आधार पर मौजूदा ग्रामप्रधान को निर्देशित किया कि पात्रता के आधार पर सूची में नाम शामिल कर लाभ दिलाया दिलाया जाए। इस दुख की घड़ी में अपने बीच विधायक को पाकर पीड़ितों को राहत मिली। इस मौके पर नवीन पटेल, नरेंद्र सिंह पटेल, पंकज शुक्ला, शिवम मिश्रा, अजीत वर्मा, ग्रामप्रधान आलोक कुमार उर्फ विपिन, रवि, ऊर्जित वर्मा, मनोज कुमार सिंह, उमेंद्र सिंह, दुर्गेश सिंह, अनिल द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।