नेहरू युवा केंद्र की ओर से गङ्गा के घाटों की हुई सफाई

नमामि गंगे परियोजना नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में माघ पूर्णिमा के अवसर पर विकास खण्ड मल्लावां के बेरिया शाहपुर पंवार, लकड़ाहा घाट पर और विकास खण्ड सांडी के तेरापुरसोली, कुसुमखोर घाट पर स्वच्छता, योग, नुक्कड़ नाटक, जन जागरूकता, वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा आरती आदि का आयोजन किया गया। विकास खण्ड मल्लावां और सांडी में स्पेयरहेड सदस्यों, गंगा दूतों के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण युवाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

माइक से स्नार्थियो द्वारा गंगा को दूषित नही करने हेतु घाटों पर अनुरोध कर प्रचार प्रसार किया गया। जिसमे युवतियों की संख्या लगभग 70 प्रतिशत रही। जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि मल्लावां में कार्यक्रम का आयोजन स्पीयरहेड संदीप कुमार और ग्राम प्रधान संतोष कुमार (शाहपुर पंवार) के नेतृत्व में गंगादूतो के सहयोग से किया गया। वहीं विकास खण्ड सांडी में कार्यक्रम का आयोजन स्पीयरहेड कैलाश चंद्र, जितेंद्र कुमार वर्मा, सुषमा, नीतू, संदीप आदि ने मां गंगा के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया। यह कारक्रम सुबी,सीबी, सुलोचना, अर्चना, सुधीर गंगादूत आदि के सहयोग से सम्पन्न हुआ। घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्पेयरहेड सदस्यों एवम गंगादूतो ने श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित कुल वेस्ट लगभग 400 किलो एकत्र किया। बाद में मां गंगा के पवन तट से दूर एकत्रित वेस्ट को नष्ट कर दिया गया। कार्यक्रम का समापन गंगा आरती करके किया गया।