80 से 90 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा पास करे तभी आगे उन्नति कर सकते:- जिलाधिकारी

                      थाना समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी ने पं0 दीन दयाल राजकीय आश्रम पद्वित विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा विद्यालय की खराब सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि किसी एक दिन समस्त शिक्षकों एवं छात्रों के साथ सफाई अभियान चलाकर विद्यालय की घास-फूस आदि की सफाई में श्रमदान करें ताकि विद्यालय साफ-सुथरा एवं सुन्दर लगें।
छात्रों से विद्यालय की समस्याओं के संबंध में छात्रों ने शौचालय, पानी की उचित व्यवस्था न होने तथा गुणवत्ता परक भोजन मीनू के अनुसार न मिलने की जानकारी को जिलाधिकारी को दी। इस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि छात्रों को मिलने वाले तेल, साबुन, मंजन, जूता- मोजे एवं भोजन आदि से संबंधित सभी अभिलेख सायं तक उन्हें उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि अगर विद्यालय में किसी प्रकार की अनियमिता पायी जायेगी तो प्रधानाचार्य के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।
                निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों की कक्षो, रसायन, जीव विज्ञान प्रयोगशाला, रसोई, भोजन कक्ष, शौचालय, स्नानागार आदि को देखा तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि विद्यालय की सफाई व्यवस्था के साथ छात्रों को मिलने वाली सभी सुविधायें गुणवतत्ता परक उपलब्ध कराई जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्रों से कहा कि वह अपने कमरे, क्लास एवं विद्यालय को स्वयं हर रविवार दो घंटे सफाई करें जिससे विद्यालय में मच्छरों कम होगें और बीमारियों से भी बचाव होगा। उन्होने कहा कि वर्तमान में प्रतिस्र्पधा का दौर है और सभी छात्र अच्छी पढ़ाई करे और 80 से 90 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा पास करे तभी आगे उन्नति कर सकते है।