मॉरिशस को रक्षा उपकरणों की खरीद के वास्ते दस करोड़ डॉलर की ऋण देने की पेशकश : राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद

मॉरिशस की सुरक्षा क्षमताओं में बढ़ोतरी के लिए भारत ने उसकी रक्षा उपकरणों की खरीद के वास्ते दस करोड़ डॉलर की ऋण देने की पेशकश की है । बहुउद्देश्‍यीय तटीय गश्‍ती जहाज बेचने पर भारत ने मॉरिशस को सहमति दी है । जिसके लिए धन, साख-पत्र के जरिये उपलब्‍ध कराया जाएगा । इसके अलावा पचास लाख डॉलर का अतिरिक्‍त अनुदान भी साख-पत्र के जरिये दिया जाएगा । राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगनॉथ की उपस्थिति में आज राजधानी पोर्टलुई में चार समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किये गये ।