प्रस्तोता– आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
◆ अन्य दिनो की तुलना मे आज आशाजनक प्रदर्शन :–
● मनु भाकर इतिहास रचते हुए, अपने तीसरे पदक के बहुत क़रीब पहुँच चुकी हैँ।
● महिला-पुरुष मुक्केबाज़ दो पदक पाने से एक क़दम की दूरी पर।
● लक्ष्य सेन बैडमिण्टन-एकल-स्पर्द्धा मे पदक की होड़ मे बने हुए हैँ; पदक पाने से दो क़दम की दूरी पर।
● अंकिता-धीरज की जोड़ी मिश्रित तीरन्दाज़ी मे पदक के बहुत क़रीब पहुँची। इसप्रकार भारत ओलिम्पिक के इतिहास मे पहली बार तीरन्दाज़ी मे सेमी फ़ाइनल मे पहुँचा है। दोनो पदक पाने से एक क़दम की दूरी पर।
● पुरुष-हॉकीदल ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ष १९७२ के बाद पहली बार ओलिम्पिक मे पराजित (३-२) किया है।