भारत चीन से यह अपील करता रहेगा कि वह भारतीय विद्यार्थियों के हित में अनुकूल रवैया अपनाये

भारत ने चीन द्वारा कोविड-19 के प्रतिबंधों के बीच अनेक अवसरों पर भारतीय विद्यार्थियों को लौटने की अनुमति के मुद्दे को उसके साथ उठाने का फैसला किया है।

एक प्रश्न के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने विद्यार्थियों की कठिनाइयों और कड़े प्रतिबंधों की वजह से उनके शैक्षिक करियर पर संकट के मुद्दे को उजागर किया है। प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर ने पिछले वर्ष सितम्बर में दुशांबे में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक के दौरान व्यक्तिगत रूप से यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि आज दिनांक तक चीन ने भारतीय विद्यार्थियों की वापसी के बारे में कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि भारत चीन से यह अपील करता रहेगा कि वह भारतीय विद्यार्थियों के हित में अनुकूल रवैया अपनाए और उन्हें चीन में वापसी की सुविधा प्रदान करे।