जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए हिमपात के कारण बंद

आज फिर जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए हिमपात के कारण बंद कर दिया गया । इससे क्षेत्र में मौसम में खुश्‍की का दौर समाप्‍त हो गया है । उत्‍तराखंड में गढ़वाल और कुमायूं क्षेत्र में ताजा हिमपात और निचले पहाड़ी तथा घाटी क्षेत्रों में रूक – रूक कर बारिश होने से तापमान में कमी आई है ।

मैदानों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है । हेमकुंड साहिब, गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ, जमनोत्री और मुनस्यारी एवं धारचूला की ऊंची पहाडियों पर भारी बर्फबारी होने के सूचना मिली है । किसानों ने बारिश और बर्फबारी को रबी की फसल के लिए फायदेमंद बताया है । मौसम विज्ञान केन्‍द्र के अनुसार मौसम में यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आया है और अगले 12 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में और बर्फबारी हो सकती है । अगले 12 घंटों में पिथौरागढ, उत्‍तरकाशी और चमोली जिले के कुछ स्‍थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना जताई है।