२७ मई २०२३ के मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- आदर्श अमृत काल सुनिश्चित करने के लिए केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीम इंडिया के रूप में मिलकर काम करना चाहिए। श्री मोदी ने नई दिल्‍ली में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक की अध्‍यक्षता की।
  • प्रधानमंत्री कल नवनिर्मित संसद भवन राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर 75 रूपये का विशेष स्‍मारक सिक्‍का जारी किया जायेगा।
  • संसद का वर्तमान भवन वर्ष 1927 में तैयार हुआ था। इसमें लोकसभा में 543 और राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। इस भवन में वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप स्थान का अभाव था। 
  • वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा- सरकार ने पिछले नौ वर्षों में लोगों के जीवन में सुगमता को ध्‍यान में रखते हुए कई पहल कीं।
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल से तीन दिन की यात्रा पर पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया जा रहे हैं। वे 29 मई को नाइजीरिया के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति बोला अहमद तिनुबू के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। श्री सिंह, नाइजीरिया के निवर्तमान राष्‍ट्रपति मुहम्‍मदु बुहारी से भी मुलाकात करेंगे।
  • प्रधानमंत्री कल आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।
  • श्री मांडविया ने आज नई दिल्ली में दवा और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र पर 8वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन घरेलु फार्मास्युटिकल उद्योग के प्रमुख कार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करते हुए फार्मास्युटिकल उद्योग के तेजी से विकास की सराहना की।
  • पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके भारतीय निशानेबाज भवनीश मेंदीरत्ता आज अलमाटी में खेली जा रही आई.एस.एस.एफ. शॉटगन विश्व कप की ट्रैप स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे।
  • एच. एस. प्रणॉय क्‍वालालम्पुर में मलेशिया मास्‍टर्स बैडमिंटन टर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे।
  • महिला सिंग्‍लस सेमीफाइनल में पी. वी. सिंधू अपनी प्रतिद्वंद्वी ग्रेगोरिया मारिस्‍का तुन्‍जुंग से 14-21, 17-21 से हारकर बाहर हो गई हैं।