३१ मार्च २०२३ के मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भोपाल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
  • वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में विदेश व्यापार नीति 2023 की शुरुआत की। इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा क‍ि व्‍यापार नीति को लचीला बनाया गया है ताकि बदलते समय की आवश्‍यकतानुसार इसमें जरूरी बदलाव किये जा सके।
  • सरकार ने विदेश व्यापार नीति-2023 की घोषणा की। वर्ष 2030 तक देश का निर्यात 20 खरब डॉलर तक पहुँचाने का लक्ष्य।
  • प्राकृतिक गैस क्षेत्र में समान टैरिफ कल से लागू।
  • गृहमंत्री अमित शाह ने हावड़ा में दो गुटों के बीच हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से बात की।
  • राज्‍य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने आज राज्य सचिवालय नबन्ना में संवाददाताओं से कहा कि कल रात रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई अप्रिय घटना के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति लगभग नियंत्रण में है। सड़कों पर आवाजाही शुरू हो गई है।
  • पुरूष सिंगल्स में किदाम्‍बी श्रीकांत टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें क्‍वार्टर फाइनल में जापान के केंता निशिमोतो ने 21-18, 21-15 से हराया।
  • पी.वी. सिंधु, मैड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची।
  • आई०पी०एल० क्रिकेट का 16वां संस्करण अहमदाबाद में शुरू। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्‍स के बीच उद्घाटन मैच जारी।