अब ग्राम-पंचायतों का भी होगा डिजिटलीकरण

महिला से ग्राम सचिवालय का उद्घाटन कराते विकास खंड के अधिकारी

विकास खंड पिहानी के कुल 77 में से 12 गांवों में बने ग्राम-सचिवालयों का हुआ उद्घाटन

पिहानी से सौरभ सिंह की रिपोर्ट

विकास खंड पिहानी के गांव भी अब धीरे-धीरे डिजिटल सुविधाओं व योजनाओं से ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रहेंगे  । भारत सरकार की डिजिटल योजनाओं के साथ कदम से कदम बढ़ाते हुए विकास खंड पिहानी के कुल 77 ग्राम सभाओं में से बारह ग्राम सभाओं में डिजिटल ग्राम सचिवालयों का उद्घाटन मंगलवार को बीडीओ अरुण जौहरी ने वहां के ग्रामीणों से करवाया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नेदुरा, मंसूरनगर, उचवल, सहादतनगर, रसूलपुर, सरेंहजू, कुंवरपुर बघेल, कुंवरपुर बसीठ, हन्न पसिगवां सहित कुल बारह गांवों में डिजिटल योजनाओं की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें ग्रामीणों को जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर की नकल आदि के लिए ब्लॉक और जिला आफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उसकी ग्राम पंचायत में बने ग्राम सचिवालय में ही उसे ये सुविधाएं मिल सकेंगी। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सौरभ रस्तोगी ने बताया कि अब धीरे-धीरे ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाने को लेकर बड़े स्तर पर शुरुआत हो चुकी है और जल्दी ही सभी गांव इसका लाभ ले सकेंगे। एडीओ पंचायत मेवाराम ने कहाकि मनरेगा में रुचि लेकर महिलाओं को भी आगे आना चाहिए।