भवानीमंडी की बालकवयित्री शुभांगी शर्मा ने फेसबुक मंच पर किया ऑनलाइन काव्यपाठ

भवानीमंडी:- अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी की सबसे कम उम्र की बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा ने दिल्ली की साहित्यिक संस्था ,साहित्य संगम संस्थान के साक्षात्कार संगम फेसबुक पेज पर ऑनलाइन काव्य पाठ के दौरान शुक्रवार शाम 4 बजे से कविताएं सुनाई जिसे देश भर के कई रचनाकारों ने सराहा करते हुए प्रशंसा की।

शुभांगी शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार संगम फेसबूक पेज पर मेरा साक्षात्कार देश की सुप्रसिद्ध कवयित्री व संगम सुवास नारी मंच की प्रचार सचिव उमा मिश्रा प्रीति जी ने साक्षात्कार लेते हुए मेरे साहित्य जगत में प्रवेश से लेकर अब तक कि उपलब्धियों के बारे में प्रश्न पूछे।

मैंने साक्षात्कार के दौरान ही मेरी कविताएं दोहे जो देशभक्ति पर्यवरण ,शिक्षा व स्वच्छता सम्बधी विषयों पर आधारित सुनाए।

मुझे कई रचनाकारों ने बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया है। ये मेरा फेसबुक पर ऑनलाइन काव्य पाठ प्रथम बार हुआ। मैं साहित्य संगम संस्थान से जुड़कर बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। मैं संस्थान के अध्यक्ष महोदय उमा मिश्रा जी को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूँ। मुझे कविताएं लिखने की प्रेरणा मेरे पिताजी डॉ. राजेश पुरोहित जी से मिली। कोरोना काल मे अभी मैं कविताएं लिखने में प्रयासरत हूँ।