राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलिया में जल शक्ति मंडल द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश–

आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक गाहलिया में जल शक्ति मंडल कांगड़ा के कपिल डोगरा द्वारा जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता करवायी, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की कनिका चौधरी प्रथम, अमानत राणा द्वितीय,और कीर्ति तृतीय स्थान पर रही। अंशिका, अशिका जामिनी संधू, तन्वी, पायल, मुस्कान, तमन्ना, प्रिया, प्रिय चौधरी, वंशिका संधू, गुरमीत सिंह, दिव्या, आयुष, प्रियंका चौधरी, सुल्तान, कनिका चौधरी, रिया संधू, रोहित चौधरी इत्यादि बच्चों ने भी सुंदर-सुंदर चित्रकारी करके जलसुरक्षा का संदेश दिया।

कपिल डोगरा ने अपने वक्तव्य में बच्चों को जल का महत्त्व, जल की सुरक्षा और अपने आसपास जलाशय को साफ रखने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चों को शुभकामना दी। विद्यालय के मैडम पूनम, मैडम रंजना, राजीव डोगरा का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा।